Breaking News

अच्छे काम वालों को कंधे पर बिठाएंगे, गड़बड़ करने वालों की होगी छुट्टी : मुख्यमंत्री

अच्छे काम वालों को कंधे पर बिठाएंगे, गड़बड़ करने वालों की होगी छुट्टी : मुख्यमंत्री 

जिला योजना अधिकारी को किया सस्पेंड

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। नटेरन में मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक और सांसद की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को मैं कंधे पर बैठाऊँगा और गड़बड़ करने वालों की छुट्टी करूँगा। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों के आधार पर अधिकारी और कर्मचारियों की ग्रेडिंग की जाए।

 नटेरन में अंबेडकर प्रतिमा के अनावरण और 350 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण करने के बाद समरसता सभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि उन्हें सांसद और विधायक की ओर से जिला योजना अधिकारी के विरुद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसलिए वे ऐसे अधिकारी को सस्पेंड कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार का समूल नाश करने के लिए प्रदेश में नई क्रांति की शुरुआत हुई है। लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि दलालों से सावधान रहना है। अपने कार्यों के लिए किसी को एक पैसा मत देना। कोई पैसा मांगे तो सीधे सीएम हाउस में शिकायत करना। दोषियों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का राशन खाने वालों को हथकड़ी लगवाऊँगा और जेल की चक्की पिसवाऊँगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चल रही है। सभा में सीएम चौहान ने एसडीएम नटेरन को तलब करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले छोटे-छोटे मामलों को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस तरह की सभी मामलों को गंभीरता से निराकृत कराएं और इसकी रिपोर्ट भेजें। अगर आगे यह शिकायतें आई तो अफसरों पर जिम्मेदारी तय करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं