Breaking News

वकील के घर चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता

वकील के घर चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता 

तीन आरोपी पुलिस कब्जे में, 01 लाख का माल बरामद

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। नगर के नेहरू स्टेडियम गली नंबर 02 में गत दिवस एक वकील के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा अर्चना शर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी हरदा अनिल राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नेहरू स्टेडियम गली नं०. 02 में वकील जगदीश वर्मा के घर हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, 01 लाख का माल बरामद किया है ।


मामले की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 20.03.2023 को प्रात: 10:20 बजे जगदीश वर्मा ने थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि रात्रि में उनके नेहरू स्टेडियम गली नं० 02 में चोरी हो गई जो उक्त रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क (110/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास के करीब 10 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी घटना के बाद भागते दिखे। जिनकी पहचान पुलिस टीम द्वारा गुखबीरों के माध्यम से कराई गई, जो दोनों संदेहियों की पहचान मुकेश भाटी व संजय के रूप में हुई। दोनों संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनकी द्वारा नेहरू स्टेडियम के पास  में एक वकील के घर में चोरी करना बाबुल किया, चोरी का माल अपने घर से बरामद कराया। आरोपियों ने चोरी की LED TV निवासी महाल को 4000/- रूपये में बेचना बताया। बाद आरोपी असलम के पास से LED TV बरामद की गई तथा उसे भी प्रकरण में पारा 431 मावि का ईजाफा कर गिरफ्तार किया गया।


उपरोक्त पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरदा अनिल राठौर, उप निरीक्षक मनोज दुबे प्राकार धनगर आजेश बड़कुर राजन ठाकुर, शैलेन्द्र परमार, विरेन्द्र राजपूत सैनिक राजेश खुराना की अहम भूमिका रही व उप निरीक्षक गजेन्द्र भदौरिया, दिनेश प्रधान आरक्षक जगदीश पाण्ड शिवशंकर पौरे का भी विशेष योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं