Breaking News

वकीलों की हड़ताल हुई स्थगित

हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती जारी किया कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस

वकीलों की हड़ताल हुई स्थगित, CJI ने बार काउंसिल अध्यक्ष और सदस्यों को चर्चा के लिए बुलाया


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

जबलपुर। MP में वकीलों की हड़ताल स्थगित हो गई है। स्टेट बार काउंसिल की आज बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला हुआ। कल यानि 29 मार्च की शाम 4.30 बजे स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने बातचीत के लिए बुलाया है।


दरअसल, हाईकोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालयों को 25 चिह्नित मामले 3 महीने में निराकरण के आदेश दिए थे।13 मार्च से प्रदेश के 90 हजार से अधिक वकील हाईकोर्ट के आदेश को तुगलकी फरमान बता कर हड़ताल पर चले गए थे। और किसी भी केस की पैरवी नहीं कर रहे थे। अदालतों में कामकाज ठप पड़ा था। जिसे एमपी हाईकोर्ट जबलुपर (Madhya Pradesh High Court) ने बार एसोसिएशन को फटकार भी लगाई थी। उच्च न्यायालय ने फरमान जारी करते हुए वकीलों को तत्काल काम पर लौटने को कहा था। फिर भी वकील नहीं लौटे थे। वकीलों की हड़ताल पर आज ही हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन और मेंबरों को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस जारी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं