Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक विधानसभा में थे व्यस्त तो उनकी धर्मपत्नी ने अग्नि पड़ितो के बीच पहुंच कर निभाया मानव धर्म, की सहायता दी राहत

विधायक विधानसभा में थे व्यस्त तो उनकी धर्मपत्नी ने अग्नि पड़ितो के बीच पहुंच कर निभाया मानव धर्म, की सहायता दी राहत


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जनसेवक तो बहुत से दिखेंगे पर ऐसे विरल परिवार कम देखने को मिलेंगे जहां जनसेवक पति बाहर व्यस्त हो तो धर्मपत्नी जनता के बीच जाकर जनसेवा करें। ऐसा ही विरला उदाहरण प्रस्तुत किया है टिमरनी विधानसभा के विधायक कुं संजय शाह ओर उनकी धर्मपत्नी शैलजा शाह ने । विधानसभा के ग्राम मालेगांव में दिनांक १ मार्च को चार मकानों में आग लग गई थी जिसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक संजय शाह जी को लगी जिस पर विधायक संजय शाह ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित कर शीघ्र ही रहत देने व सहायत राशि देने को कहा ।

विधायक संजय शाह भोपाल में विधानसभा चल रही है जिसके चलते उनकी जगह उनकी पत्नी शैलजा शाह ने दिनाँक 3 मार्च को मालेगांव पहुँच कर पीड़ित परिवार का दुख बांटा व राहत सामग्री का वितरण किया । इस राहत सामग्री में परिवार के सभी सदस्यों के लिए गादी , कंबल , दरी ,  राशन  सामग्री, कपड़े , किचन के बर्तन , नेट तिरपाल सहित पदवेश बांटे । शैलजा शाह ने सभी पीड़ित परिवार के लिए अपने घर से भोजन तैयार कर ले गए व सभी के साथ भोजन किया । 


विधायक संजय शाह ने जिलापंचायत सीईओ से बात कर पीड़ित परिवार को शीघ ही प्रधानमंत्री आवास देने को कहा । इस पर शैलजा शाह जी सभी ग्राम की महिलाओ को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अधिक से अधिक रजिष्ट्रशन करने को कहा । सभी इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, सुनील दुबे , भाजपा जिला मंत्री गयाप्रसाद पांडे , निशा सुनील दुबे , जनपद सदस्य मानुसिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश इवने , मनोज  धुर्वे, अशोक उइके सहित अन्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ