परशुराम जयंती पर हिन्दू पंचांग केलेण्डर का विमोचन, जिलेभर में निःशुल्क वितरित होगी 10 हजार प्रति
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। परशुराम जयंती पर गुप्तेश्वर मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित परशुराम प्राकट्योत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम में हिन्दू पंचांग केलेण्डर का विमोचन जिले के वरिष्ठ आचार्य एवं विप्रजनों द्वारा किया गया।
सोसायटी के संस्थापक सचिव शिशिर गार्गव ने बताया कि क्षेत्र में धर्मालम्बी एक ही तिथि को एक त्योहार मनाएं, इसके लिए भाईजी ज्योतिष केंद्र के प्रमुख पं.विवेक मिश्र व ज्योतिष परिषदों के आचार्य एवं सदस्यों द्वारा एक राय और सहमति से हिन्दू पंचांग कैलेंडर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर की 10 हज़ार प्रति पूरे जिले में सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क वितरित की जाएगी।
विमोजन कार्यक्रम में जिले के प्रमुख ज्योतिषाचार्य पं. विवेक मिश्र, पं. किरण दुबे, पं. हरिओम जोशी कौलारी, पं शुशील जोशी, पं. मुरलीधर व्यास, पं. कैलाश दुबे, पं. बलराम जोशी, पं. राजेश व्यास, पं. संजय शर्मा, पं. नितेश शर्मा, .पं. पीयूष उपाध्याय, पं. राहुल उपाध्याय, पं. दामोदर साकल्ले, पं. अभिषेक शुक्ला, पं. श्रीनिवास आचार्य समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ