Breaking News

कर्मचारियों को 4% और डीए देने की तैयारी

कर्मचारियों को 4% और डीए देने की तैयारी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । चुनावी वर्ष में राज्य सरकार के नियमित अधिकारी, कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार 4% अतिरिक्त डीए देने की तैयारी कर रही है। इसके बाद डीए केंद्रीय कर्मियों के समान हो जाएगा। मप्र के सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों को अभी 38% डीए मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मियों को 42 प्रतिशत । यदि राज्य कर्मचारियों को 4% डीए मिलता है उनका डीए भी 42% हो जाएगा। इसका सीधा लाभ राज्य के साढ़े चार लाख नियमित अधिकरी, कर्मचारियों को होगा। वर्षों से लंबित मांगें पूरी न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। छह साल से प्रमोशन नहीं हुए हैं। पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर कर्मियों ने मोर्चा खोल रखा है। नियमितीकरण, वेतनभत्ता सहित अन्य मांगें भी हैं। मांगें पूरी न होने से भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं