Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक अभिजीत शाह ने रहटगांव में आभार यात्रा निकाल मतदाताओं का आभार व्यक्त किया

विधायक अभिजीत शाह ने रहटगांव में आभार यात्रा निकाल मतदाताओं का आभार व्यक्त किया 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी/रहटगांव । मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक अभिजीत शाह ने आज रहटगांव में आभार यात्रा निकाली। जिसमें विधायक का कई जगहों पर स्वागत हुआ। विधायक अभिजीत शाह ने डीजे बाजे से नगर भ्रमण किया और मतदाताओं का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर के शक्ति माता चौक पर तुलादान किया गया । बस स्टैंड चौक ,गणेश मंदिर चौक पर मां नर्मदा बर्तन भंडार एवं अन्य जगहों पर साल श्रीफल फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ,संतोष गौर, नवीन गौर अक्कू, कपिल, मुकेश, अंकित, विवेक,आशीष,शिवम ,विक्कू , बबलू पटेल एवं अन्य  विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ