Breaking News

कतिया समाज की बैठक में अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा अतिरिक्त भूमि खरीदने एकत्र किये 1 लाख 20 हजार रुपये

कतिया समाज की बैठक में अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

अतिरिक्त भूमि खरीदने एकत्र किये 1 लाख 20 हजार रुपये

हरदा। कतिया समाज विकास समिति हरदा के तत्वाधान में शकूर सत्तार कॉलोनी हरदा स्थित नवनिर्मित भवन में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान समाज के नवनिर्मित भवन में क्षेत्रफल की कमी को देखते हुए कतिया समाज विकास समिति के अध्यक्ष भानुप्रकाश सेजेकर द्वारा समाज के बंधुओं से अपील की गई कि नवनिर्मित भवन की साइड में खाली भूखंड क्रय किया जाना चाहिए। इस हेतु सभी दानदाताओं से दान देने की अपील की गई। 

उनकी इस अपील का असर यह हुआ कि देखते ही देखते सामाजिक बंधुओ ने 1 लाख 20 हजार रुपये एकत्र कर दिया। सर्व प्रथम बैठक में अविनाश ओनकर पत्रकार मसनगांव ने 5 हजार की राशि दान समाज को दी। इसके बाद उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं ने 5-5 हजार दान राशि की घोषणा करते हुए एक लाख बीस हजार की राशि समाज को दान स्वरूप जमा कर दिया। 

इस दौरान समिति के अध्यक्ष भानुप्रकाश सेजेकर, प्रवक्ता भागीरथ गुजरभोज, संरक्षक चिंताराम चौरसिया, संयोजक अविनाश ओनकर, कोषाध्यक्ष जीआर चौरसिया, सचिव गोरेलाल उमरिया, संचालक सखाराम उमरिया, ग्यारसराम ओनकर, नेमीचंद लखोंरे, अमरदास डोंगरे, हरिप्रसाद काजवे आदि सामाजिक बंधु मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं