Breaking News

खरीफ उपार्जन हेतु 15 अक्‍टूबर तक हो सकेंगे किसान पंजीयन

खरीफ उपार्जन हेतु 15 अक्‍टूबर तक हो सकेंगे किसान पंजीयन 


 ह
रदा। जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्‍य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्‍वार एवं बाजरा) के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया के तहत पंजीयन कार्य 15 सितम्‍बर से 15 अक्‍टूबर 2020 तक पंजीयन केन्‍द्रों पर प्रात: 10:30 से सायंकाल 5:30 तक समस्‍त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जाना है। 

कृषक अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप, ई-उपार्जन कियोस्‍क कॉमन सर्विस सेन्‍टर/लोक सेवा केन्‍द्र एवं प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्‍थाओं के माध्‍यम से कर सकते है। सिकमी/बंटाई एवं वनाधिकार पट्टाधारी वाले किसान समिति स्‍तर पर स्‍थापित पंजीयन केन्‍द्र पर ही पंजीयन करवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं