Breaking News

कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन ने की स्थाई नियुक्ति की मांग मंत्री कमल पटेल को सौंपा ज्ञापन

कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन ने की स्थाई नियुक्ति की मांग 

मंत्री कमल पटेल को सौंपा ज्ञापन

हरदा। कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में अस्थाई रूप से स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की है। यह सभी स्वास्थ्य कर्मचारी प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 मरीजों की देखभाल और उपचार में लगे हुए हैं। परंतु अब इन कर्मचारियों को अपने भविष्य चिंता सताने लगी है। जिसको देखते हुए उन्होंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें स्थाई रूप से नियुक्ति प्रदान की जाए।

संगठन ने सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन देने, 50 लाख रुपए बीमा योजना का लाभ देने और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई ₹10000 की प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिए जाने की मांग भी की।  कृषि मंत्री श्री पटेल ने संगठन के अधिकारी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया की इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर निराकरण कराया जाएगा। 


स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसके पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी को भी अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं