Breaking News

अतिवृष्टि/बाढ़ एवं कीट-व्याधि के चलते हरदा जिला खरीफ फसल 2020 - 21 के लिए आपदा प्रभावित घोषित

अतिवृष्टि/बाढ़ एवं कीट-व्याधि के चलते हरदा जिला खरीफ फसल 2020 - 21 के लिए आपदा प्रभावित घोषित

हरदा - कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आज हरदा जिले के किसानों की भावनाओं को समझते हुए अधिसूचना जारी कर अतिवृष्टि/बाढ़ एवं कीट-व्याधि के चलते हरदा जिला खरीफ फसल 2020 - 21 के लिए आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है। कलेक्टर हरदा श्री गुप्ता ने अधिसूचना आज दिनांक 4 सितंबर 2020  को जारी करते हुए कहा कि जिला हरदा अंतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2020 - 21 में पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल सोयाबीन, मक्का तथा जिला स्तर पर अधिसूचित फसल उड़द में अतिवृष्टि/बाढ़ एवं कीट-व्याधि के कारण 50% से अधिक होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक बी/ 8-5/ 2016 /14 (दो) भोपाल दिनांक 3 जून 2016 की कंडिका 15 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पत्र की कंडिका 14 (दो) के तहत मैं संजय गुप्ता कलेक्टर जिला हरदा समस्त तहसीलों को आपदा प्रभावित घोषित करता हूं। 

कलेक्टर जिला हरदा द्वारा उड़द की फसल को अधिसूचित किए जाने से कृषको को कुछ राहत मिली है क्योंकि हरदा जिले में इस वर्ष काफी किसानों ने सोयाबीन मक्का के अलावा उड़द की फसल बोई है। उड़द की फसल फसल बीमा के लिए अधिसूचित नहीं होने की वजह से किसानों में चिंता थी और इसको लेकर किसानों द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल को भी विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं