Breaking News

पुरूषों ने पौष्टिक थाली व्यंजन प्रतियोगिता में आजमाये हाथ बनाया पुलाव, खिचड़ी, मक्के के बड़े, खीर ओर भजिये व्यंजनों की पौष्टिकता की जानकारी भी दी

पुरूषों ने पौष्टिक थाली व्यंजन प्रतियोगिता में आजमाये हाथ

बनाया पुलाव, खिचड़ी, मक्के के बड़े, खीर ओर भजिये

व्यंजनों की पौष्टिकता की जानकारी भी दी

हरदा। परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्रमांक 01 केन्द्र क्रमांक 10 में पुरूषों द्वारा पौष्टिक थाली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 7 पुरूषों ने पोष्टिक पुलाव, खिचड़ी, खीर, मक्के के बडे, मीठे चावल, इडली, खुरमें, भजिए, अंकुरित चने, अंकुरित मूंग, सलाद, दाल चावल, रोटी, भिंडी की सब्जी, करेले की सब्जी, शिमला मिर्च द्वारा पोषण थाली सजाई गई व इसके उपयोग पौष्टिकता, प्रोटीन, विटामिन कार्बोहाइड्रेट आदि की जानकारी बताई गई। इसके अलावा परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्र. 01 केन्द्र क्र. 10 मे परियोजना अधिकारी सुश्री प्रीति साहू द्वारा बच्चों के वजन, लंबाई एवं ऊंचाई ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं