Breaking News

राजस्व ओर पुलिस विभाग ने मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला जुर्माना, दी समझाईश

राजस्व ओर पुलिस विभाग ने मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला जुर्माना, दी समझाईश


टिमरनी - कोरोना कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाह होती जनता को समझाइश देने आज नगर में राजस्व और पुलिस विभाग के आलाधिकारी निकले ओर उन्होंने लापरवाह लोगों को लताड़ भी लगाई तथा जुर्माना वसूलते हुए समझाईश भी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुरूप पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा व एसडीओपी टिमरनी तथा एसडीएम टिमरनी के मार्गदर्शन में टिमरनी शहर में बस स्टैंड चौक रहटगांव रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व मास्क नहीं लगाने के संबंध में चालान कार्रवाई की गई । आम लोगों को समझाइश दी गई कि वे मास्क लगा कर चलें । 

इस संबंध में कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी करताना अविनाश पारदी, नायब तहसीलदार संदीप गौर, आर आई मोहन लाल ठाकुर, आर आई दिसावर व नगरपालिका पालिका टिमरनी का स्टाफ मौजूद था। सभी के द्वारा सम्मिलित रूप से यह कार्यवाही संपादित की गई इस दौरान बिना मास्क के 75 चालान किए जा कर 7500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं