Breaking News

AAP सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंक कर मुंह कर दिया काला, लगे वापस जाओ के नारे हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे आप सांसद

 पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी स्याही, लगे वापस जाओ के नारे

AAP सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंक कर मुंह कर दिया काला, लगे वापस जाओ के नारे

हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे आप सांसद

हाथरस - गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए आज आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पहुंचे। इस दौरान उन पर किसी ने स्याही फेंक कर मुंह काला कर दिया। स्याही फेंकने के बाद वापस जाओ, वापस जाओ के नारे भी लगे। घटना पर ट्वीट करते हुए आप ने कहा, 'बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई। भाजपा सांसद बलात्कारियों से मिलने जेल पहुँच जाते है और जब संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन पर स्याही फेंकी जाती है। इसे रावणराज न कहे तो क्या कहे?'

उससे पहले आप ने ट्वीट कर बताया कि हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और विधायक राखी बिरला। परिवार डरा सहमा महसूस कर रहा है, दुख के समय में पूरी तरह से हम परिवार के साथ खड़े हैं।

संजय सिंह ने कहा कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो। जिस भाजपा का इतिहास सांप्रदायिक भेदभाव का रहा है, वो दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। ये बेहद हास्यास्पद है। हाथरस पहुंचने से पहले संजय सिंह को रोका भी गया। इस पर आप ने ट्वीट कर कहा था, 'आम आदमी की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबाने की एक और कोशिश। हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे माननीय सांसद श्री संजय सिंह को योगी सरकार की पुलिस ने रोका।

कोई टिप्पणी नहीं