Breaking News

किसान को आत्म निर्भर बनाने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका - मंत्री श्री पटेल किसान पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत राशि रुपए 4.05 करोड़ के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किये

किसान को आत्म निर्भर बनाने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका - मंत्री श्री पटेल


किसान पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत राशि रुपए 4.05 करोड़ के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किये

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा। सेंट्रल बैंक हरदा द्वारा होटल बागबान में किसान पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 30 किसानों को राशी रुपए 4.05 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया। जिसमें कृषि क्षेत्र वेयरहाउस एवं अन्य क्षेत्र सम्मिलित थे। कार्यक्रम में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा किसानों को ऋण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंकों के सहयोग से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने किसानों को बैंकों की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, श्री राम कुमार शर्मा, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रतिनिधि श्री सुनील चौबे, श्री ए.दास, एलडीएम श्री गिरीश तिवारी तथा उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं