Breaking News

मंडी टैक्स डेढ़ रुपए के स्थान पर किया 50 पैसे : मंत्री श्री पटेल

मंडी टैक्स डेढ़ रुपए के स्थान पर किया 50 पैसे : मंत्री श्री पटेल

निराश्रित निधि के रूप में लगने वाले टैक्स को भी किया समाप्त

दीपावली पर मंडी व्यापारियों को मिली सौगात

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

भोपाल - किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने दीपावली के पावन अवसर पर व्यापारियों को सौगात देते हुए मंडी टैक्स को डेढ़ रुपए के स्थान पर 50 पैसे कर दिया है । उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम अंतर्गत मंडियों में होने वाले विक्रय पर लगने वाले टैक्स में प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में कमी करने का निर्णय लिया था। दीपावली के दिन आज उसको अमली जामा पहना दिया गया है। 

श्री पटेल ने बताया कि मंडियों में लगने वाले 20 पैसे निराश्रित निधि टैक्स को भी समाप्त कर दिया गया है । अब व्यापारियों को मात्र 50 पैसे  टैक्स देय होगा। इस प्रकार से व्यापारियों को एक रुपए 20 पैसे की राहत प्रति ₹100 की खरीदी पर मिलेगी और व्यापारियों को ₹100 की खरीदी पर मात्र 50 पैसे ही मंडी टैक्स के रूप में चुकाना होगा। मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन के पश्चात आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं