Breaking News

ऑनलाइन लगेंगे 7 वें वेतनमान की एरियर क़िस्त के 25% देने के बिल - वित्त विभाग

ऑनलाइन लगेंगे 7 वें वेतनमान की एरियर क़िस्त के 25% देने के बिल - वित्त विभाग

शासन ने पहले जारी किया था ऑफलाइन बिल लगाने का आदेश, ऑफलाइन बिल से दीवाली के पहले नहीं हो पाता पेमेंट

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

भोपाल - कर्मचारियों को दीवाली के पहले सातवें वेतनमान की 25 प्रतिशत राशि देने अब वित्त विभाग ने फिर आहरण व्यवस्था में बदलाव किया है। पहले इसके आहरण के लिए आफलाइन व्यवस्था की गई थी जिसका प्रदेश भर में इसका विरोध हुआ था और यह बात सामने आई थी कि इससे दीवाली के पहले कर्मचारियों को राशि नहीं मिल सकेगी। 

इसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि इसके लिए आईएफएमआईएस के जरिये आनलाइन देयक कोषालय लगाए जा सकेंगे। इस बीच जो आफलाइन देयक लग चुके हैं वे स्वीकृत भी हो जाएंगे। अब जबकि आनलाइन देयक लगाने के लिए निर्देश जारी हो चुके हैं, इसके बाद भी सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना संभव नहीं है क्योंकि जिलों मे डीडीओ इसको लेकर गंभीर नहीं हैं और इसकी तैयारी नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं