Breaking News

तहसीलदार हुए लामबंद, 27 दिसम्बर तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं तो 28 से अनिश्चित काल के लिए आंदोलन

तहसीलदार हुए लामबंद, 27 दिसम्बर तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं तो 28 से अनिश्चित काल के लिए आंदोलन

भोपाल - प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार संवर्ग राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है। इसकी वजह न्यायालयीन कार्यों में पब्लिक और नेताओं का हस्तक्षेप और अफसरों पर हमले की घटनाएं हैं। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी खुद इन मामलों में शिकार हो चुके हैं। ताजा मामले सतना और अनूपपुर जिले में सामने आए हैं। मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि 365 दिन काम करने के बाद भी साजिश, आक्रमण, अपमान झेल रहे और अपराधियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं