Breaking News

कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी के लिए ड्राय रन की सभी तैयारियां पूर्ण

कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी के लिए ड्राय रन की सभी तैयारियां पूर्ण


हरदा
। जिले में कोविड-19 टीकाकरण हेतु 8 जनवरी 2021 को होने वाले ड्राय रन  की आवश्यक तैयारी की जा चुकी है। ड्राय रन हेतु कुल 03 सेशन साईड का चयन किया गया है, जिसमें जिला चिकित्सालय हरदा, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में सुबह 09 बजे से 12 बजे तक ड्राय रन किया जावेगा। प्रत्येक साईड हेतु 25-25 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को टीकाकरण हेतु एक दिवस पूर्व कोविन एप के माध्यम से मेसेज भेजे गये है।

      कोविन-19 टीकाकरण करने हेतु 05 लोगो की टीम गठित की गई है, जिसमें सुरक्षा कर्मी, डाटा एन्ट्री आपरेटर, वेक्सीनेटर, ऑबर्जवर एवं सहायक को रखा गया है ।  टीका लगने के पश्चात हितग्राही को 30 मिनिट तक ऑबर्जवेशन कक्ष में रख जावेगा तथा टीकाकरण के पश्चात हितग्राही को अगले टीकाकरण लगने की जानकारी  दी जावेगी। अभियान हेतु टीकाकरण बूथ एवं कोल्डचेन की सभी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं