Breaking News

रबी सीजन हेतु जिला में 1.57.199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई पूर्ण

रबी सीजन हेतु जिला में 1.57.199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई पूर्ण


हरदा
। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना श्री एसके सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में रबी सीजन के लिए  होशंगाबाद जिले में 1.57.199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। हरदा जिले में 1,.02190 हेक्टेयर में सिंचाई की जा चुकी है, जो कि 100 प्रतिशत है।

     उन्होंने बताया कि तवा वृहद  परियोजना से जिला होशंगाबाद एवं हरदा में कुल 2.61.500 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष, वर्षा उपरांत तवा परियोजना में पूर्ण भराव स्तर 355.397 मीटर ( 1166.00 फीट) एवं पूर्ण भराव क्षमता 1944 मि.धन भी जल संग्रहण उपलब्ध थी।

     द्वितीय सिंचाई हेतु फसल की आवश्यकता के अनुसार पानी निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने हेतु तवा परियोजना की बाई मुख्य नहर अपनी पूर्ण क्षमता से अधिक डिस्चार्ज, 4500 क्यूसेक्स, पर चलाई जा रही है।

     फसल की आवश्यकता अनुसार  सोहागपुर पिपरिया क्षेत्र में 12.390 हेक्टेयर, इटारसी होशंगाबाद क्षेत्र में 8729 हेक्टेयर, सिवनी मालवा. डोलरिया क्षेत्र में 28.472 हेक्टेयर में, होशंगाबाद जिले में कुल 49,.591 हेक्टेयर में द्वितीय पानी पूर्ण किया जा चुका है। हरदा जिले में 36.956 हेक्टेयर क्षेत्र में द्वितीय पानी पूर्ण किया जा चुका है।

   वर्तमान में तवा बांध का जल स्तर 1151.90 फीट, उपयोगी जल क्षमता 1206 मि.घन मी. है। सभी नहरें अपनी पूर्ण क्षमता से अधिक चलाई जा रही है एवं द्वितीय पानी की आपूर्ति समय पर पूरी करने हेतु मैदानी अमला पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।

    समस्त कृषकों से अपील है, कि  वे टेल क्षेत्र तक द्वितीय सिंचाई पूर्ण होने तक तृतीय पानी लेना प्रारंभ न करे। तवा बाध में भरपूर पानी उपलब्ध है, एवं फसलों की आवश्यकता अनुसार निरंतर पूर्ण क्षमता से नहरों में जल प्रवाह उपलब्ध कराया जाएगा।

 अधीक्षण यंत्री ने बताया कि केसला ब्लॉक में जल संसाधन विभाग की कुल 11 योजनाओं से 1592 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 1571 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं