Breaking News

संतशिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रदेश के किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल

संतशिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रदेश के किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल

जैन सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र में भगवान आदिनाथ के दर्शन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की 


हरदा
। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज नेमावर जैन सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र में प्रवास कर रहे संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया। मंत्री कमल पटेल ने आचार्य श्री से बीस मिनट से अधिक समय तक अनेक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन लिया। 

इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को सम्मानित किया। नर्मदा के तट पर स्थित नेमावर प्राचीन काल में जैन संन्यासियों की तपोभूमि हुआ करता था तथा यहाँ कई भव्य मंदिर हुआ करते थे। 

नेमावर नदी के तल से विक्रम संवत 1880 ई.पू. की तीन विशाल जैन प्रतिमाएँ निकली है। पहली 1008 भगवान आदिनाथ की मूर्ति जिन्हें नेमावर जिनालय में, दूसरी 1008 भगवान मुनिसुव्रतनाथ की मूर्ति, जिन्हें खातेगाँव के जिनालय में और 1008 भगवान शांतिनाथ की पद्‍मासनस्त मूर्ति, जिन्हें हरदा में रखा गया है। इसी कारण इस सिद्धक्षेत्र का महत्व और बढ़ गया है। मंत्री कमल पटेल ने भगवान आदिनाथ के दर्शन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।


कोई टिप्पणी नहीं