Breaking News

कृषि उपज मंडी के संस्थापक व्यापारी सेठ रमेशचंदजी अग्रवाल तंबाकू वालों का अकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर

कृषि उपज मंडी के संस्थापक व्यापारी सेठ रमेशचंदजी अग्रवाल तंबाकू वालों का अकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर

सोमवार 18 जनवरी 2021 को टिमरनी मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा, किसान फसल नहीं लायें मंडी

टिमरनी - कृषि उपज मंडी के संस्थापक व्यापारी सेठ रमेशचंदजी अग्रवाल तंबाकू वालों का आकस्मिक निधन आज 17 जनवरी 2021 को होने के कारण सोमवार 18 जनवरी को टिमरनी मंडी में नीलामी कार्य नहीं हो सकेगा। प्रसिद्ध फर्म व्यापारी श्री रमेशचंद्र अग्रवाल का अंतिम कार्यक्रम कल सुबह 10.00 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जावेगा। श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के निधन से नगर में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्म रमेश चंद्र दिनेश कुमार अग्रवाल के प्रोप्राइटर एवं टिमरनी मंडी के आधार स्तम्भ एवं संस्थापक अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी सेठ रमेशचंदजी अग्रवाल तंबाकू वाले टिमरनी आज दिनांक 17 जनवरी 2021 को आकस्मिक निधन होने के कारण सोमवार 18 जनवरी को टिमरनी मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा। 

मंडी प्रांगण टिमरनी में नीलामी कार्य में भाग लेने वाले अपनी कृषि उपज मंगलवार 19 जनवरी 2021 को लाएं ताकि नीलामी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं