Breaking News

आपकी समस्‍या का हल आपके घर अभियान अंतर्गत किया जा रहा सर्वे

आपकी समस्‍या का हल आपके घर अभियान अंतर्गत किया जा रहा सर्वे

हरदा जनपद की 32 ग्रामों का सर्वे कार्य हुआ पूर्ण


हरदा -
कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल के निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता तथा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन माह अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आपकी समस्‍या का हल आपके घर अभियान के तहत सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण में कर्मचारियों द्वारा घर-घर पहुँचकर जानकारियॉं एकत्रित की जा रही है। ब्‍लॉक स्‍तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है। ग्राम स्‍तर पर अभियान हेतु गठित दल में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी तथा शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है।  

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत हरदा में कुल 70 ग्राम पंचायतों के 165 ग्रामों में से 32 ग्रामों में अभियान के तहत सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 130 ग्रामों में सर्वे कार्य प्रगतिरत है। सर्वेक्षण के दौरान परिवार के समग्र आईडी के 18, आधार कार्ड बनाने संबंधी 156, राशन कार्ड एवं खाद्यान्‍न पर्ची के 54, जाति प्रमाण पत्र के 34, मूल निवासी प्रमाण पत्र के 5, मनरेगा योजनार्न्‍तगत जॉबकार्ड के 32, जन्‍म या मृत्‍यु प्रमाण पत्र के 14, सामाजिक न्‍याय विभाग की पेंशन योजना के लाभ से संबंधित 17, विवाह कल्‍याण योजना के लाभ के 4, श्रम विभाग अंतर्गत भवन संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल (संबल) का पंजीयन के 24, भवन संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल के तहत लाभ के 13, गरीबी रेखा की पात्रता अनुसार सूची में नाम संबंधी 16, स्‍व सहायता समूह में सम्मिलित होने संबंधी 24, स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना अंतर्गत लाभ मिलना शेष संबंधी 124, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लाभ के 208 तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अंतर्गत पात्रता अनुसार आयुष्‍मान कार्ड संबंधी 2104 प्रकरण प्राप्‍त हुए है।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर अपनी सही जानकारी दर्ज करावे ताकि आपको शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्‍त हो सके। उन्‍होने कहा कि यदि किसी कारण से वे सर्वे से चुक गये है तो अपने ग्राम के पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सम्‍पर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करावें।

कोई टिप्पणी नहीं