Breaking News

संयुक्त दल द्वारा जिले में लगातार भ्रमण कर किसानो को दी जा रही समसामायिक सलाह

संयुक्त दल द्वारा जिले में लगातार भ्रमण कर किसानो को दी जा रही समसामायिक सलाह


हरदा
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का संयुक्त दल द्वारा जिले में लगातार भ्रमण कर किसानो को समसामायिक सलाह दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज 06 जनवरी 2021 को हरदा विकासखण्ड के ग्राम जिजगांवखुर्द, बरखेडी, मगरधा, सुखरास, बालागांव, बुन्दड़ा, कुकरावद, सामरधा, नीमगांव, जामली एवं सोनतलाई, खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम पोखरनी, जामुखो, जामन्याकलां एवं कालकुण्ड एवं विकासखण्ड टिमरनी के ग्राम पानतलाई, लोधीढाना, नीमढाना, गाडरापुर आदि ग्रामो में रबी फसल - गेहॅू, चना, सरसो एवं मक्का का निरीक्षण किया गया। सभी फसलो की स्थिति संतोषप्रद है। 

ग्राम सोनतलाई मे फसल प्रत्यावर्तन अन्तर्गत लगभग 55 हेक्टयर क्षेत्र में सरसो की फसल ली गई है। सरसो की फसल पुष्पन एवं फलन अवस्था में है, और सभी प्रकार के कीट-व्याधि से मुक्त है। कृषक श्री संतोष पटेल द्वारा 20 हेक्टयर क्षेत्र में सरसो की फसल ली गई है, उनके द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि, उनके द्वारा विगत 03 वर्षो से सरसो की फसल प्रांरभ किया गया था, और वर्ष दर वर्ष उनके द्वारा सरसो का अच्छा उत्पादन प्राप्त होने से उत्साहित होकर इस वर्ष 20 हेक्टयर क्षेत्र में सरसो फसल लगाई गई है। सरसो फसल का लागत मूल्य बहुत ही कम होने से प्राप्त उत्पादन से अच्छी आय प्राप्त होती है। 

कृषक द्वारा बताया गया कि, 20-25 क्विंटल प्रति हेक्टयर सरसो फसल का उत्पादन होने की संभावना है। चूंकि फसल का समर्थन मूल्य 4125 रूपये प्रति क्विंटल है, इस मान से प्रति हेक्टयर 85 हजार से एक लाख रूपये की फसल उत्पादित होना संभावित है, जबकि कृषक श्री संतोष पटेल के अनुसार प्रति हेक्टयर लागत दस हजार रूपये आयी है। इस प्रकार कृषक को सरसो फसल से 75 हजार से 90 हजार रूपये प्रति हेक्टयर शुद्ध लाभ होना संभावित है, साथ ही फरवरी माह के अन्त तक फसल कटने के पश्चात कृषक द्वारा तीसरी फसल के रूप में मूंग की फसल आसानी से ली जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं