Breaking News

चोरों ने किया सहकारी सेवा समितियों के गोदामों पर हाथ साफ

चोरों ने किया सहकारी सेवा समितियों के गोदामों पर हाथ साफ 

एक ही रात मे पोखरनी ओर नौसर में टूटे ताले, राशन दुकान से गेहू हुआ चोरी


हरदा
- जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पोखरनी एवं नौसर में स्थित सेवा सहकारी समिति के गोदामों पर देर रात्रि चोरों ने धावा बोलकर अनाज की चोरी करते हुए हजारों क्विंटल आनाज चोरी कर लिया। पोखरनी ओर नौसर गांव मे चोरी की घटनाओ का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होता नजर आ रहा है। एक ही रात मे चोरो ने सहकारी समिति पोखरनी की सड़क किनारे खाद गोदाम का ताला तोड़ा वही सडक किनारे स्थित नौसर गाव की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर रखी  हुई गेहू की कट्टियो पर हाथ साफ कर दिए। सुबह गामीणो ने दुकान खुला हुआ देखा। 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुकान संचालक सुरेन्द्र मंडीवाल को दी गई। दुकान संचालक ओर सहकारी समिति करताना के प्रबंधक विष्णु यदुवंशी ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। इधर पोखरनी मे भी ताले टूटे लेकिन वह खाद का गोदाम था।  उसमे चोरो को कुछ नही मिला।

सहकारी समिति करताना के प्रबंधक विष्णु यदुवंशी ने बताया कि नौसर की उचित मूल्य राशन दुकान से 30 क्विटल गेहू चोरी हुआ है। 30 क्विटल गेहू 50-50 किलो की कट्टियो मे रखे थे। जिसमे आंगनवाडी का 1 क्विटल 75 किलो, गरीबी रेखा का 21 क्विटल 73 किलो, पी.एम. वाय. का 6 क्विटल 91 किलो, गेहू चोरी हुआ है। 

उन्होने बताया कि जवनरी महिने का राशन करीब 30 परिवार को देना बाकी था। मौके पर पंचनामा बनाया गया है।  यह पंचनामा वरिष्ठ अधिकारियो को सौपा जाएगा। राशन दुकाम के 6 ताले टूट हैे दो ताले शटल के दो ताले एक गोदाम के ओर दो ताले दूसरे गोदाम के तोडे गए। 

ग्रामीणो ने बताया की चार पहिया वाहन के निशान करताना की ओर जाते हुए दिखाई दिए। समिति प्रबंधक विष्णु यदुवंशी सरपंच प्रतिनिधी दीपक राजपूत दुकान संचालक सुरेन्द्र मंडीवाल सहित ग्रामीणों ने गोदाम के अन्दर जाकर स्थिति देखी।  चावल का खुली कट्टी वही पर मिली ओर गेहू की खुली कट्टी मे चोर उठा ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं