Breaking News

MPPSC की प्रिलिम्स परीक्षा स्थगित . . . !

MPPSC की प्रिलिम्स परीक्षा स्थगित . . . !

7 शहरों में 15 अप्रेल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

भोपाल - प्रदेश में 11 अप्रेल से होने वाली पीएससी परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दी गई है। उधर एक अन्य आदेश के मुताबिक प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम शहरों में 15 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। गृह विभाग ने बुधवार शाम को इसके आदेश जारी किये हैं। उधर स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश भर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूल 15 अप्रेल तक बन्द रखने का आदेश जारी कर चुका है।


PSC परीक्षा प्रिलिम्स स्थगित, 20 जून को अगली तिथि संभावित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव वंदना वैद्य ने बताया कि आयोग की राज्य सिविल सेवा और वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रख परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को आयोग द्वारा स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा 20 जून 2021 प्रस्तावित है।


कोई टिप्पणी नहीं