Breaking News

रेमीडिसिवर इंजेक्शन के एक लाख डोज हर माह उपलब्ध कराएगी सरकार, ऑक्सीजन संकट से इनकार

रेमीडिसिवर इंजेक्शन के एक लाख डोज हर माह उपलब्ध कराएगी सरकार, ऑक्सीजन संकट से इनकार

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज की हर संभव व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक आक्सिजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। तीन दिन पहले जहां 60 मेट्रिक टन आक्सिजन प्राप्त हो रही थी, वहीं आज 180 मेट्रिक टन आक्सिजन की आपूर्ति हुई है। प्रदेश में प्रति माह 1 लाख रेमडेसिवर इंजेक्शन की डोज उपलब्ध कराई जायेगी। मरीजों के लिए 50 हजार रेमडिसीवर इंजेक्शन के आर्डर जारी किये जा चुके हैं। इंजेक्शन की आपूर्ति आरंभ हो गई है। प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान कोविड 19 के प्रबंधन पर आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक को मंत्रालय से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा बैठक में उपस्थित थे। 

कोरोना संक्रमण प्रबंधन पर प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार के पैनिक की आवश्यकता नहीं है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य आग्रह, रोको-टोको अभियान जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इलाज की व्यवस्था के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, बिस्तरों की संख्या में वृद्धि और कुशल प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान को सघन और व्यापक किया जा रहा है। धैर्य और संयम बनाये रखें। राज्य सरकार व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव  प्रयास कर रही है। समाज के सहयोग से कोरोना की स्थिति को नियंत्रित किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के प्रबंधन पर प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग कर स्थिति की जानकारी दी जायेगी।
 जिला स्तर पर मंत्रियों को जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। वर्तमान में जो मंत्री जिस जिले से हैं वे उस जिले में व्यवस्था संभालेंगे। जिन जिलों में एक से अधिक मंत्री हैं, वे आसपास के जिलों की व्यवस्था देखेंगे। इस क्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने तुलसीराम सिलावट को इंदौर, जगदीश देवड़ा को रतलाम, विश्वास सारंग को भोपाल, प्रदुम्न सिंह तोमर को ग्वालियर और हरदीप सिंह दंग को नीमच और मंदसौर तथा इंदर सिंह परमार को शाजापुर की व्यवस्था देखने के निर्देश दिये।
 
प्रतिदिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है, वहां टीकाकरण के लिए विशेष गतिविधियां संचालित की जायेंगी। इसके साथ ही इन जिलों में किल कोरोना II  भी संचालित किया जायेगा। जन सामान्य में मास्क लगाने, उचित दूरी बनाये रखनें, भीड़ इकट्ठी न करने संबंधि सावधानियों का पालन करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। संक्रमण नियंत्रण के लिए बड़े शहरों में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाये जायेंगे। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट के साथ-साथ डाक्टरों की विजिट की व्यवस्था की जा रही है। कोविड सेंटरों पर पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अवश्यक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।  

कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्यवाही

 मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी जांचों तथा अस्पतालों की दरें तय कर दी गई हैं। आक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों, जांच और इलाज की निर्धारित दर से अधिक दर लेने वाले अस्पतालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मंत्रिपरिषद के सम्मुख अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य सुलेमान द्वारा प्रदेश में कोरोना की स्थिति की पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं