Breaking News

किसानों की सहमति के उपरांत सौदा पत्रक के माध्यम से व्यापारी खरीदी करेंगे, कोरोना के चलते बंद है मंडी

किसानों की सहमति के उपरांत सौदा पत्रक के माध्यम से व्यापारी खरीदी करेंगे, कोरोना के चलते बंद है मंडी

मंडी चालू करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसके लिए करना होगा इंतजार



टिमरनी - कृषि उपज मंडी टिमरनी क्षेत्र अंतर्गत किसानों की सहमति के उपरांत सौदा पत्रक के माध्यम से व्यापारी खरीदी करेंगे। वर्तमान समय में कोरोना की वजह से मंडी चालू करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की लहर से निर्मित परिस्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मंत्रालय, भोपाल द्वारा कृषि उपज का क्रय विक्रय सौदा पत्रक के माध्यम से किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कृषि उपज का क्रय विक्रय सुगम बनाया जा सके और मंडी प्रांगण में सोशल डिस्टेंस तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन  किया जा सके ।

मंडी उपविधि 2000 में सौदा पत्रक के अनुसार यदि किसान अपनी अधिसूचित कृषि उपज का नमूना लाकर क्रेता को दिखाता है और क्रेता तथा विक्रेता की बीच सहमति हो जाती है तब ऐसी स्थिति में सौदा पत्रक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से व्यापारी द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिसमें कृषक का नाम, मोबाइल नंबर, विक्रेता दर और वजन को दर्ज किया जाएगा। इस सौदे की जानकारी एसएमएस के माध्यम से कृषक को प्राप्त होगी तथा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी द्वारा क्रय किए गए उपज की  तोल कांटे से इलेक्ट्रॉनिक पर्ची जारी होगी और वास्तविक वजन के अनुसार क्रेता व्यापारी द्वारा भुगतान पत्रक जारी कर किसान को उसका भुगतान किया जाएगा। 

तौल पर्ची के आधार पर ही क्रेता व्यापारी भुगतान पत्रक जारी करेगा और इसका भुगतान विक्रेता भी करेगा। सभी रिकॉर्ड क्रेता व्यापारी को एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन में दर्ज किया जाना अनिवार्य है। व्यापारी द्वारा प्रविष्ट की गई समस्त रिपोर्ट मंडी सचिव के लॉगिन पर प्रदर्शित होगी। जिसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी और भुगतान पत्रक की प्रविष्टि उपरांत ही सत्यापन होने पर उक्त खरीदी गई जींस का वजन व्यापारी के स्टॉक में दर्ज होगा तथा विक्रेता को भुगतान की पुष्टि होने पर तथा मंडी शुल्क और निराश्रित शुल्क क्रेता व्यापारी द्वारा जमा किए जाने पर कृषि उपज की निकासी के लिए ईअनुज्ञा जारी किया जा सकेगा। 

उक्त संबंध में मंडी टिमरनी में आने वाले किसान यदि वे टिमरनी मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों से सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी फसल का विक्रय करना चाहते हैं तो नमूने के आधार पर उनसे संपर्क स्थापित करें और मंडी प्रांगण में प्रवेश से पूर्व मास्क अवश्य लगाएं तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें। 

किसानों की सुविधा के लिए सभी व्यापारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं ताकि वे अपने संपर्क के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को जो अधिक भाव देने को सहमत हो, को अपनी कृषि उपज बेच सकें -

अग्रवाल  95847 20889

अग्रसेन 94253 67251

अग्रवाल एग्रो 98268 97551

गोयल 98265 32555

हसन 98268 43654

हुकुमचंद स्वरूप 99775 18164

जाहिर हनीफ 98263 37586

मनोज नीलेश 98267 17066

आर बी 75661 20111

वसुधा 94250 89656

आनंद 98268 33001

विकेश 98268 46600

नीलेश 99267 40625

 शिवम् 98268 56876

आर डी 9826480355

न्यू खान 9407445988

रतन श्री 9826300326

वि ओम 9893404600

कोई टिप्पणी नहीं