Breaking News

दो दिवसीय सामुहिक अवकाश, 22 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पंचायत विभाग के समस्त कर्मचारी

दो दिवसीय सामुहिक अवकाश, 22 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पंचायत विभाग के समस्त कर्मचारी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ब्लाक स्तरीय समिति का हुआ गठन, एलएल बिल्लौरे बने संयोजक, कैथवास को बनाया ब्लाॅक अध्यक्ष

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : पंचायत विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय सामुहिक अवकाश कर 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर श्रीमान को 12.07.2021 को समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपे गये थे, लेकिन शासन द्वारा कोई विचार विमर्श नहीं किया गया इसको देखते हुए संयुक्त मोर्चा द्वारा दो दिवसीय सामुहिक अवकाश के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णया गया। 


राज्य शासन के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर, मुख्य कर्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सभी को संगठन की समस्त इकाईयों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किये गये लेकिन आज दिनांक तक शासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई न ही कोई मांगों का निराकरण किया ऐसी दशा में राज्य इकाई के आवाह्न पर दिनांक 19.07.2021 से ही 20.07.2021 तक सामूहिक अवकाश आंदोलन के प्रथम चरण में एवं दिनांक 22.07.2021 से सामूहिक अनिश्चितकालीन कलम कार्यालय बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। इस सूचना पत्र के माध्यम से हम समस्त हस्ताक्षरकर्ता संगठन जो कि नवगठित संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन है आज से ही हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में सम्मिलित हो रहे हैं।

ब्लाॅक स्तरीय ईकाई गठन किया गया मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि सोमवार को जनपद पंचायत टिमरनी में मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा संगठन ने संरक्षक  अशोक कुमार उईक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संयोजक  लखनलाल बिल्लौरे पंचायत निरीक्षक, सह संयोजक आरके तिल्लौरे सचिवे, ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल कैथवास सहायक लेखा अधिकारी, सचिव आशीष यादव एपीओ, सहसचिव अभीजित मिश्रा एनआरएलएम, उपाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा सचिव, उपाध्यक्ष  ललित गुर्जर सचिव, कोषाध्यक्ष  रामकृष्ण गुर्जर सचिव, सह कोषाध्यक्ष सुरेष यादव, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी कम्प्यूटर आपरेटर, सह मीडिया प्रभारी राजकुमार कुशवाहा, सह मीडिया प्रभारी दिपेश पात्रिक, मनीष गुर्जर, उमेश गुर्जर, बलवीर राजपूत सहित अन्य को नियुक्त किया गया। 

एसडीएम एवं जनपद सीईओं को सौपा ज्ञापन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा ब्लाॅक स्तरीय गठन करने के उपरांत जनपद पंचायत सीईओं एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 19 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021 तक सभी अधिकारी कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहेेंगे इसके उपरांत 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं