Breaking News

माशिमं ने जारी की प्रवेश नीति, 30 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म, 31 जुलाई तक देना है प्रवेश

माशिमं ने जारी की प्रवेश नीति, 30 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म, 31 जुलाई तक देना है प्रवेश

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रवेश नीति जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर तक नियमित छात्र ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे और इसी अवधि तक हाई स्कूल, हायर सेकंडरी और अन्य परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर तक अलग-अलग शुल्क जमा कर नियमित परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए भी 30 सितंबर तक परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा तय की है। मंडल द्वारा 31 पृष्ठों की प्रवेश नीति जारी कर विद्यालयों में प्रवेश और अन्य गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी दी गई है। मंडल द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश और मान्यता संबंधी कार्यवाही के लिए 31 जुलाई तक की समय अवधि तय की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं