Breaking News

किसानों के घर रखें मूंग का सत्यापन करेगा राजस्व ओर कृषि विभाग के कर्मचारियों का दल

किसानों के घर रखें मूंग का सत्यापन करेगा राजस्व ओर कृषि विभाग के कर्मचारियों का दल

किसानों के यहां जाकर मूंग का भण्डारण देखा कलेक्टर ने, अबगांव, नौसर व पोखरनी का किया दौरा 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार शाम को जिले के ग्राम अबगांव खुर्द, नौसर व पोखरनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होने किसानों के घरों में रखे मूंग के भण्डार देखे और राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की भूमि के मान से मूंग का उत्पादन का सत्यापन राजस्व, कृषि विभाग के कर्मचारियों के दल बनाकर गांव-गांव में किया जाये। उन्होने ग्राम अबगांवखुर्द में रामअवतार, सुरेश, शंकर पुत्र भाउजी, बाबूलाल पुत्र गोवर्धन, कपिल, कैलाश ग्राम नौसर के जमनादास, रमाबाई, शिवदान, मनोहरलाल, विष्णु, दुर्गाबाई के घरों में जाकर मूंग का भण्डारण देखा। कलेक्टर श्री गुप्ता टिमरनी तहसील के ग्राम पोखरनी में अनिल, राधाकृष्ण, गिरजा व केवलराम के घर भी गये और वहां रखे मूंग के भण्डार देखे। 


नौसर गांव में डब्ल्यूबीएम रोड़ बनाने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम नौसर में ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक बस्ती में जाने का मार्ग वर्षा के कारण कीचड़मय हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को दूरभाष पर निर्देश दिये कि गांव में कल से ही रोजगार गारंटी योजना के तहत डब्ल्यूबीएम रोड़ का निर्माण कराया जाये, जिससे ग्रामीणों की समस्या हल हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं