Breaking News

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले ईनाम आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले ईनाम आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बलात्कार, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज है मामला...

जमानत करवाने की फिराक में आया था टिमरनी न्यायालय....

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : पुलिस कप्तान हरदा श्री मनीष अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में टिमरनी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले ईनाम आरोपी को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवक पर बलात्कार, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 24/03/21 को वार्ड क्र.06 टिमरनी की फरियादिया द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताये चले के संबंध में संदेही राहुल गौतम के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर लेकर जाने की शंका जाहिर करते रिपोर्ट किया । जिस पर थाना टिमरनी में संदेही राहुल गौतम के विरूध्द धारा 363 भादवि. के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा मामले में अपहृत हुई बालिका व आरोपी राहुल की पतारसी हेतु 3000 रुपये की ईनामी उदघोषणा की गई । 

दौराने विवेचना संज्ञान में आये तथ्यों व मोबाईल काल डिटेल के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में तत्कालीन थाना प्रभारी टिमरनी निरी. ज्ञानू जायसवाल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर अलीगढ उत्तरप्रदेश भेजकर दिनांक 31/07/21 को आरोपी राहुल कुमार पिता कांतिस्वरूप जाटव नि. केशोपुर जाफरी थाना लोधा जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश के निवास से मामले में अपहृत हुई 17 वर्षीय नाबालिक बालिका दस्तयाब किया । किन्तु मौके से आरोपी राहुल फरार हो गया । अपहृत बालिका की दस्तयाबी उपरांत उसके कथनों के आधार पर मामले में धारा 366, 376 (2)(N) भादवि. 5/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया तथा पुनः पुलिस टीम भेजकर भी दविश दी गई किन्तु आरोपी पुलिस गिरफ्त में नही आया ।

दिनांक 08/09/2021 को विश्वासनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मामले का फरार आरोपी राहुल पुलिस द्वारा बार बार दी जा रही दविश के कारण आज अपनी जमानत के उद्देश्य से न्यायालय टिमरनी आया था, जो वापस फरार होने की फिराक में है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर आरोपी राहुल कुमार पिता कांतिस्वरूप जाटव नि. केशोपुर जाफरी थाना लोधा जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश को बस स्टैण्ड टिमरनी से गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक 09/09/21 को विधीवत कार्यवाही उपरांत जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया है ।  

पुलिस टीमः- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टिमरनी रवि शर्मा (परि. उ.पु.अ.), तत्कालीन थाना प्रभारी टिमरनी निरी. ज्ञानू जायसवाल, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि मंजू मसीह, प्र.आर. प्रदीप रघुवंशी, प्र.आर. अमित बौरासी, आर. राकेश तुमराम, आर. सूरज सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं