Breaking News

डेंगू नियंत्रण के लिये अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयास करें

डेंगू नियंत्रण के लिये अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयास करें

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने वर्चुअली सम्बोधित किया


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में “डेंगू से जंग-जनता के संग” अभियान का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। इस अभियान के अंतर्गत हर शहर, ग्राम में लार्वा नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत घरों में कूलर, वाटर टेंक और आसपास गड्ढों में जमा पानी को उलटाकर स्वच्छता अभियान भी इस दौरान चलेगा। जिला अस्पताल हरदा में बुधवार को “डेंगू से जंग-जनता के संग” अभियान के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने वर्चुअली सम्बोधित किया। 

उन्होने कहा कि डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिये अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयास करें। सभी पार्षद व पंचायत पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा शहरी क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया नियंत्रण के उद्देश्य से नियमित फॉगिंग की जानी चाहिये। उन्होने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में अनावश्यक जल जमाव के दोषी लोगों पर अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जानी चाहिये। हरदा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी व सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं