Breaking News

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट, SDM मौका देख खिसके...

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट, SDM मौका देख खिसके...


अशोकनगर में आज सुबह से ही सरकारी गोदाम में हजारों की संख्या में किसान जुट गये थे। निजी दुकानों के लिये यहां से 3 बोरा प्रति किसान के हिसाब से किसानों को पर्ची दी जा रही थी जहां 1500 किसानों को पर्ची बांटी भी गई लेकिन इसके बाद स्टॉक खत्म होने की बात कह कर पर्ची बांटना बन्द कर दिया। इसके बाद बचे हुए हजारों की संख्या में किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। पर्ची बंटवा रहे कृषि विभाग के एसएडीओ  मुकेश रघुवंशी को लेकर किसानों में जमकर रोष देखने को मिला। पर्ची न मिलने से नाराज किसानों ने मुकेश रघुवंशी अपना गुस्सा उतार दिया और  अपशब्द कहते हुए झूमाझटकी और मारपीट करने लगे। गुस्सा देख अधिकारी ने सरकारी गाड़ी में बैठकर किसी तरह अपने आप को बचाया जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर उन्हें सुरक्षा दी। इसी दौरान गाड़ी से झूमाझटकी करते वक्त एक किसान चोटिल भी हुआ। हंगामे के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा। बढ़ता हंगामा और किसानों को उग्र होता देख एसडीएम रवि मालवीय पीछे के रास्ते से मौके से निकल गये। करीब आधा घण्टे बाद पुलिस बल ने मामले शांत करवाया जिसके बाद एसडीएम फिर किसानों के बीच पहुंचे।

खाद की वास्तविक उपलब्धता की जानकारियां नहीं देने पर कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री रामवीर सिंह भदौरिया, कृषि उपसंचालक अनन्त सरैया के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये दोंनो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं