Breaking News

हरदा जिले में 1 लाख 25 हजार 856 दावो में किसानों को 345.22 करोड़ रुपये वितरित

हरदा जिले में 1 लाख 25 हजार 856 दावो में किसानों को 345.22 करोड़ रुपये वितरित

प्रतीक स्वरूप जिले के 15 किसानों को दिये दावा राशि के चैक...

प्रदेश के 49 लाख से अधिक किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत दावा राशि अंतरित की मुख्यमंत्री ने

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि प्रदेश के 49 लाख से अधिक कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की। हरदा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 15 किसानों को प्रतिकात्मक रूप से दावा राशि के चेक वितरित किये गये। 


जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, संदीप पटेल, अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम, उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चंद्रावत, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव, एडीशनल एस.पी. गजेंद्र सिंह वर्द्धमान सहित बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि, किसान, व्यापारी, आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पारे एवं आभार प्रदर्शन संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में अमरसिंह मीणा, सुरेन्द्र जैन, उदयसिंह चौहान, देवीसिंह सांखला द्वारा किसानों हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं दी गई। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के 125856 किसानों को दावा राशि 345.22 करोड रूपये अंतरित की गई है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चंद्रावत द्वारा किया गया। मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार प्रणाली एवं सौदा पत्रक से फसल विक्रय की जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात् ड्रोन से नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं