Breaking News

महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन स्थिति में 35 मिनटों तक रुकी रही पुष्पक एक्सप्रेस

महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन स्थिति में 35 मिनटों तक रुकी रही पुष्पक एक्सप्रेस, ट्रेन की बोगी में हुए जुडवां बच्चे

रेलवे के स्टाफ ने दिखाई मानवीयता...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : रेलवे स्टेशन पर यात्री उस समय अचंभित रह गए जब स्टापेज न होने के बाद भी पुष्पक एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुक गई। दरअसल झारखंड के बोकारो निवासी पूर्णिमा अपने पति के साथ झांसी से कल्याण के लिए पुष्पक एक्सप्रेस में सवार हुई , यात्रा के दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने से आपातकालीन स्थिति में हरदा स्टेशन पर रोका गया और पूर्णिमा को ट्रेन की बोगी में ही रेलवे के डॉक्टर नवीन जैन ने प्रसव कराया। पूर्णिमा ने 2 बेटो को जन्म दिया जन्म के बाद बच्चे स्वस्थ है लेकिन महिला का रक्तचाप बढ़ने के कारण उसे हरदा जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया । 3 दिनों बाद महिला की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसे ओर उसके परिजनों को रेलवे अपने खर्च पर कल्याण तक पहुंचाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं