Breaking News

कलेक्टरों की शिकायत, उम्मीदवारों व प्रस्तावकों से नियम विरुद्ध जमा करा रहे 25-25 हजार

कलेक्टरों की शिकायत, उम्मीदवारों व प्रस्तावकों से नियम विरुद्ध जमा करा रहे 25-25 हजार

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भिंड और मुरैना जिलों में भाजपा की साजिश है कि सिर्फ पूंजी पतियों को ही उम्मीदवार बनाया जाए। इसके लिए कलेक्टर जमानत राशि के अलावा सभी अभ्यर्थियों से 25-25 हजार रुपए अतिरिक्त जमा करवा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को भी पत्र लिखा है। 
सिंह ने आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि भिंड और मुरैना जिले में नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों एवं प्रस्तावकों से कलेक्टर द्वारा चुनाव आयोग की गाईड लाइन के खिलाफ जाकर जमानत राशि रुपए 25-25 हजार जमा करने का फरमान जारी किया है। इससे गरीब तबके के पार्षद उम्मीदवार अपना नामांकन जमा कराने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि आयो गकी गाईड लाइन अनुसार ही पार्षद उम्मीदवारों एवं प्रस्तावकों से जमानत की राशि जमा कराने के लिए दोनों जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं