Breaking News

बरसात समाप्त होते ही सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से कराए

बरसात समाप्त होते ही सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से कराए

कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क  योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग तथा पीआईयू के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।  उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के समाप्त होते ही सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रारंभ किया जाए । उन्होंने कहा कि सड़कों के डामरीकरण का कार्य बरसात समाप्त होते ही शुरू किया जाए।

कलेक्टर श्री गर्ग में सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के निर्धारित स्तर का पालन करते हुए पूर्ण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा के अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग तथा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एवं सड़क विकास निगम के जिला प्रबंधक भी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं