Breaking News

संगठन को मजबूत करते हुए बूथ पर 51% मत प्राप्ति का लक्ष्य सर्वोपरि - पी मुरलीधर राव

संगठन को मजबूत करते हुए बूथ पर 51% मत प्राप्ति का लक्ष्य सर्वोपरि - पी मुरलीधर राव

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में कार्य करने मोर्चों के पदाधिकारी बनाना उनको काम बांटना इसी प्रकार मंडलों के प्रभारी एवं कार्य का विभाजन करने तथा सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी की सूची प्रत्येक बूथ पर तैयार करने के लिए जिम्मेदारियां देने का आह्वान किया 51 प्रतिशत  लक्ष्य को लेकर  पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करें जिससे पुनः सरकार बने इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु सभी से आह्वान किया।


बैठक को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि शिक्षा का विस्तार अगर हमको करना है तो दूर पहाड़ क्षेत्र में भी शिक्षा का विस्तार करना है तो अगर वह हम तक नहीं पहुंच पाते हैं तो हमें उन तक पहुंचना चाहिए, इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज के प्रत्येक वर्ग में जाकर उनके सुख-दुख में खड़े रहते हुए उनके कार्य करना चाहिए पद पर रहते हुए अगर हम अपना कार्य ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं हम अपने पद के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं सोशल मीडिया पर प्रत्येक पदाधिकारी की अधिक से अधिक फॉलोइंग होना चाहिए प्रतिदिन पार्टी के कार्यक्रमों एवं सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचाना यह प्रत्येक पदाधिकारी की महती जिम्मेदारी है प्रवास के कार्यक्रम निश्चित होना चाहिए पार्टी की अपेक्षा अनुसार पदाधिकारियों की श्रेणी के हिसाब से उनको अपने अपने परिवार के क्षेत्र में प्रवास करना अनिवार्य है।

द्वितीय बैठक में की वोटर्स के साथ चर्चा करते हुए कहा समाज के अंदर सरकार की जन हितैषी योजनाओं को ठीक ढंग से लागू करवाने में एवं समाज में सरकार के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका है वर्तमान परिस्थितियों में किन योजनाओं से आमजन अधिक प्रभावित हैं या किन योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है इस विषय पर भी जानकारी ली।

इस अवसर पर पंकज जोशी संभागीय प्रभारी ,जिला प्रभारी विकास विरानी, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल ,क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साह, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कॉमेडीया, जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ,सिद्धार्थ पचौरी ,भागवत साह ढोके सहित सभी पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं