Breaking News

हरदा जिले के जंगल में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ

हरदा जिले के जंगल में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले रहटगांव वन परिक्षेत्र में कल तेंदुआ शावकों के साथ विचरण करने की खबर चल रही थी वहीं आज तेंदुआ के मृत अवस्था में मिलने की खबर प्राप्त हुई है ।वन विभाग के सूत्रों ने इसका कारण प्राकृतिक मृत्यु बताया है । कल दिनांक 02/03/2023 को वन गस्ती के दौरान बीट खुसी के क्रमांक 217 में एक मृत तेंदुआ बीट गाई खुसी अभिषेक सोनी द्वारा देखा गया जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

वन मंडल अधिकारी हरदा क्षेत्रीय अंकित पांडेय तथा उप वन मंडल अधिकारी (उत्तर) हरदा संजय कुमार जैन द्वारा मौक का निरीक्षण करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए जिसके पालन में एस टी सी ए प्रोटोकाल के अनुसार दिनांक 03/03/2023 को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वेटरनरी डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा, डॉग स्क्वाट प्रभारी पदम सिंह राजपूत तथा पशु चिकित्सक टिमरनी डॉक्टर अंजली चौधरी की उपस्थिति में मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया एवं आवश्यक सैंपल एकत्रित किए गए। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु प्राकृतिक ज्ञात हुई। 

पोस्टमार्टम में मृत तेंदुए के सभी बाहरी अंग जैसे कैनाइन विश्वकर्स, नाखून, पंजे, खाल आदि सही सलामत एवं सुरक्षित अवस्था में पाए गए एवं मृत तेंदुए की उम्र लगभग 8 वर्ष थी। इसके उपरांत मृत तेंदुए का दाह संस्कार वन मंडल अधिकारी हरदा (क्षेत्रीय) अंकित पांडेय एवं उप वन मंडल अधिकारी (उत्तर) हरदा (क्षेत्रीय) संजय कुमार जैन की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव प्रेम लाल धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी गगराधा मुकेश रघुवंशी बम परिक्षेत्र अधिकारी टेमागांव डी.पी. गोस्वामी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पानी श्रीमती नीता काह एवं वन परिक्षेत्र रहटगांव का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं