Breaking News

किसी भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आउंगा ये वादा है...

किसी भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आउंगा ये वादा है...


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा कि मैं दतिया की जनता को प्रणाम करता हूं। उनके सहयोग के लिए ग्रामीण और शहर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। किसी ने कहा है न क्या हार में क्या जीत मैं किंचित नहीं भयभीत में, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही। ये माननीय अटल जी पक्तियां है। देखिए जनादेश को हमेशा माथे पर लेना चाहिए। और जनता का निर्णय हमेशा सही होता है। 


हो सकता है कि जनता की नजर में हम सही विकास नहीं कर पाए हो और इसलिए आने वाले को अवसर देना चाहिए की वो हम अच्छा काम कर सके। जनता को ऐसा सोचना होगा, कि हम जनता की सेवा शायद अच्छी न कर पाए हो। कही न कही कोई का कोई त्रुटि तो होती है हमसे, हमें इस समीक्षा करनी चाहिए। इतना जरूर में आपके सबको आश्वस्त करना चाहता हूं सरकार आपकी है ललकार आपकी है और दरकार भी आपकी है। किसी भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आउंगा ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं