Breaking News

फसल बीमा कराने से वंचित किसानों के लिए खुशखबरी अब 7 सितंबर तक करा सकते हैं फसलों का बीमा

फसल बीमा कराने से वंचित किसानों के लिए खुशखबरी


अब 7 सितंबर तक करा सकते हैं फसलों का बीमा

हरदा।  जो किसान फसल बीमा कराने से वंचित रह गए हैं उनके लिए और बड़ी खुशखबरी है। छूटे हुए किसान अब 7 सितंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ओर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वादा निभाते हुए इस संबंध में केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी बात दमदारी से रखते हुए फसल बीमा की तारीख बढ़ाने की मांग की थी, जिसके चलते कृषि विभाग मंत्रालय ने 7 तारीख तक फसल बीमा अवधि बढ़ाने का पत्र जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है  कि पिछले दिनों फसल बीमा के लिए 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई थी। परंतु इस बीच नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में आई बाढ़ के चलते कई किसान फसल बीमा कराने से वंचित रह गए थे। इस संबंध में हंडिया दौरे पर आए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ओर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के समक्ष किसानों द्वारा बीमा तारीख बढ़ाने की मांग भी की गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जल्द ही इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर निराकरण कराएंगे। उन्होंने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। अब फसल बीमा से वंचित रहे किसान अपनी फसल का बीमा 7 सितंबर तक करा सकते हैं इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं