Breaking News

यातायात पुलिस ने वर्ष भर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर किये लाखों रुपए वसूल

यातायात पुलिस ने वर्ष भर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर किये लाखों रुपए वसूल

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - नगर में यातायात व्यवस्था में सुधार व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस अनवरत प्रयत्नशील है , इसके चलते यातायात संबंधी जागरुकता के साथ चालानी कार्रवाई भी लगातर की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा इस कड़ी में वर्ष 2020 में पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्रसिंह वर्धमान के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की गई।

वर्ष 2020 में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 2241 वाहन चालकों से कुल 5,60,250₹ ,बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 604 वाहन चालकों से कुल 3,02000₹ ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले 18 वाहन चालकों से कुल 18,000₹  , फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 61 वाहन चालकों  से कुल 25000 ₹ , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 610 वाहन चालकों  से कुल 3,05000 ₹ , फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 61 वाहन चालकों से कुल 25000₹,  समन शुल्क इस वर्ष 1 जनवरी से 20 दिसंबर तक की स्थिती में वसूल किया गया है।

वहीं  फोन पर बात करते हुए व शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 38 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु क्षेत्रीय  परिवहन अधिकारी को भेजे गये । इसके साथ ही  यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना टीम द्वारा  शहर में लगातार यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु समझाइश देने के साथ ही कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं