Breaking News

71 हजार किसानों को 14 करोड़ 20 लाख की सम्मान निधि मिलेगी

71 हजार किसानों को 14 करोड़ 20 लाख की सम्मान निधि मिलेगी

स्वामित्व योजना से गांव आज सच्चे अर्थों में आजाद हुए हैं - मंत्री श्री पटेल

हरदा। शासन ने किसानों को संपत्ति का मालिकाना हक दिया है, मालिक बनने का अधिकार दिया है, स्वामित्व योजना अंर्तगत पांच राज्यों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है। मध्यप्रदेश में हरदा जिले के अंतर्गत मसनगांव, भाटरेटिया को शामिल किया गया है। कृषक को भूमि का मालिकाना हक मिलने से कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से लोन मिल सकेगा। आर्थिक विकास को गति मिलेगी  स्वामित्व योजना से गांव आज सच्चे अर्थों में आजाद हुए हैं। मंत्री श्री पटेल आज कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में आयोजित जनपद स्तरीय किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिले के 71 हजार कृषक परिवारों को राशी रुपए 14 करोड़ 20 लाख का हित लाभ प्राप्त हुआ।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हितैषी है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 06 हजार रूपये तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 04 हजार रूपये किसानों के खातों में डाली जा रही है।

उन्होने कहा कि  नवीन कृषि विधेयक किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण के मार्ग को सरल और सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि यह विधेयक किसानों के आर्थिक उत्थान का मुख्य साधन बनेंगे। मंत्री श्री पटेल ने आज कहा कि असली भारत गांवों में बसता है। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। 

उन्होने  निर्देशित किया कि सुशासन दिवस को एक सप्ताह तक मनाये, इसके अंतर्गत हर समस्या का हल आपके घर अभियान चला कर जाति प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र, विधवा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, वनवासी पट्टे तथा कुपोषित बच्चों का सर्वे करावे। 

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण

कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों द्वारा उद्बोधन का देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर  जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंदाबाई नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित समाचार अधिकारी एवं बडी संख्‍या में कृषकगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं