Breaking News

विरोध : अनारक्षित वर्ग में आरक्षित को नहीं मिला स्थान, हजारों युवा बाहर

विरोध : अनारक्षित वर्ग में आरक्षित को नहीं मिला स्थान, हजारों युवा बाहर

(अजाक्स ने मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 निरस्त करने हेतु सौपा ज्ञापन)


हरदा- मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन (अजाक्स) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परीक्षा परिणाम निरस्त कर संशोधित परीक्षा परिणाम पुनः जारी करने हेतु महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश एवं मुख्यमंत्री  मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम हरदा को ज्ञापन सौंपा । 

अजाक्स  जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि ज्ञापन में लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 21/12/ 2020 को घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2019 (प्रारंभिक) के परिणाम में संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत जाकर आरक्षित वर्ग के आवेदकों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया है। अनारक्षित मेरिट में आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं ) को स्थान नहीं दिया गया है, इस कारण चयन से आरक्षित वर्ग के हजारों आवेदक मुख्य परीक्षा देने से वंचित हो गए है।  प्रदेश के 87% आवेदकों को मात्र 50% पदों में सीमित किया गया है जबकि 13% सामान्य आवेदकों को 50% का अनुचित लाभ देकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 (प्रारंभिक) का संवैधानिक परिणाम घोषित कर आरक्षित वर्ग के आवेदकों के साथ अन्याय किया गया है।

उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक 237/ 2020 एवं इंदिरा साहनी तथा आर.के. सभरवाल प्रकरणों में संवैधानिक पीठ द्वारा दिए गए निर्णय में स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया है कि अनारक्षित वर्ग की मेरिट में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को भी शामिल किया जाए लेकिन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के उक्त निर्णय की अवहेलना कर आरक्षण नियमों के विपरीत घोषित त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में सामान्य आवेदकों को 40% उत्तीर्ण कर अनुचित लाभ दिया गया है।

अजाक्स संघ द्वारा मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय एवं  माननीय  मुख्यमंत्री महोदय से युक्त ज्ञापन के माधयम से  माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 19.12. 2020 एवं अन्य आदेशों के परिपालन में अनारक्षित वर्ग की मेरिट में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को भी शामिल कर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग नियम 2015 (संशोधित 2020) लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2019 (प्रारंभिक) का परिणाम निरस्त कर पुनः संशोधित परिणाम जारी करने हेतु निर्देशित किये जाने हेतु निवेदन किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के साथ अजाक्स महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष सीमा निराला, संरक्षक पी.सी. पोर्ते, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण इवने, संभागीय सचिव रामचन्द्र सांवरे, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, गुलाब बाई उईके, राखी करोचि, अनिता पन्द्राम, उषा सांवरे, जी.डी. चौधरी, पवन विरहा, के.आर.उइके, ज्योति दमाड़े, कन्हैयालाल मंडलेकर, पंकज मेहरा, नितिन मेहरा, माया नवरे सहित अजाक्स अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं