Breaking News

डेलिगेशन, ऑनेस्टी एवं हार्ड वर्क किसी भी उद्योग के विकास की कुंजी है - कलेक्टर श्री गुप्ता

डेलिगेशन, ऑनेस्टी एवं हार्ड वर्क किसी भी उद्योग के विकास की कुंजी है - कलेक्टर श्री गुप्ता

इण्डस्ट्रीज कन्सल्टेशन एवं कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशाॅप का हुआ आयोजन


हरदा
- जिला कौशल विकास समिति द्वारा इण्डस्ट्रीज कन्सल्टेशन एवं कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशाॅप का आयोजन हवेली होटल छीपानेर रोड हरदा में किया गया। 

कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि डेलिगेशन, ऑनेस्टी एवं हार्ड वर्क किसी भी उद्योग के विकास की कुंजी है। उन्होने कहा कि प्रोयोगिक ज्ञान पर जोर दें, कौशल सिद्धांत के साथ प्रोयोगिक ज्ञान भी छात्रों में होना चाहिये। कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल रोजगार को चिन्हित करें, उसी अनुसार मानव संसाधन का प्रयोग उद्योग क्षेत्र में करें। उन्होने इस दौरान एमआईएस पोर्टल बनाने के निर्देश दिये, जिससे युवाओं को रूची अनुसार रोजगार मिल सकेगा। उन्होने कहा कि यदि आप अपने कार्य एवं पदार्थ में अच्छी गुणवत्ता देंगे तो मौखिक प्रचार प्रसार अपने आप हो जाएगा। उन्होने कहा कि अपने अधिनस्थ कार्य करने वाले व्यक्ति से अपने परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार रखें, इससे उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि उद्योगों के विकास के लिये प्रशासन से हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर वेल्यु एडीशन पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे निर्यात में वृद्धि होगी।   

कार्यशाला में जिला कौशल समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, जिला उद्योग के अध्यक्ष श्री अशोक जैन एवं कौशल समिति के सभी सदस्य एवं जिलें के उद्यागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 

कार्यशाला में कई उद्योग की मांग की जानकारी प्राप्त हुई एवं उनकी मांग अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ नये कोर्सेस प्रारंभ करने हेतु चर्चा हुई। इस चर्चा में उद्योग जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं ने अपने-अपने सुझाव दिये एवं वास्तविक समस्याओं पर चर्चा की।

कार्यशाला में बताया गया कि जिला कौशल विकास समिति का उद्देश्य उद्योगों की मांग अनुसार कौशल उन्नयन कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं संबंधित उद्योग में संलग्न कराना, जिले की मांग पूर्ति कर आत्म निर्भर जिले के रूप में हरदा को पहचान दिलाई जाना तथा कलेक्टर श्री गुप्ता के आदेशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा, जिला उद्योग केन्द्र, जिला पंचायत हरदा एवं रोजागर कार्यालय प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ समन्वय स्थापित कर जिले के उद्योगो की मैन पावर मांग पूरी की जाना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं