Breaking News

कपड़ा व्यापारी पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला दर्ज, दुकान हुई सील

कपड़ा व्यापारी पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला दर्ज, दुकान हुई सील

प्रशासन के आने की खबर पर दुकान में 11 ग्राहकों को बंद करके भागा दुकानदार


टिमरनी - कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन भी सख्त हो गया है। चेतावनी के बाद अब दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई करने लगा है। जिसके चलते नगर में बालाजी मंदिर के पास दीपक ड्रेसेस पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दुकान को सील कर दिया है। दुकानदार द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर अपने कपड़े की दुकान खोलकर कपड़ा विक्रय किया जा रहा था। 

एसडीएम, तहसीलदार तथा थाना प्रभारी टिमरनी की टीम पहुंचते ही दुकानदार द्वारा ताला बंद कर भाग गया। दुकान के अंदर करीब 11 ग्राहक जिसमें बच्चे वह महिलाएं शामिल है फंसे थे। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सकुशल दुकान से बाहर किया गया और दुकानदार पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई । जिसमें सूत्रों के अनुसार करीब 14 दिनों के लिए दुकान को सील किया गया है ।


ज्ञात हो पिछले लॉक डाउन में भी उक्त दुकानदार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन के द्वारा जुर्माना लगाया गया था। कोरोना संक्रमण के लगातार फैलने के बावजूद आम जनता ओर दुकानदार समझ नहीं रहे है। नगर में अनेकों दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे इस तरह व्यवसाय किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं