Breaking News

भारतीय किसान संघ आया पटवारियों के आंदोलन के समर्थन में, दिया लिखित समर्थन पत्र

भारतीय किसान संघ आया पटवारियों के आंदोलन के समर्थन में, दिया लिखित समर्थन पत्र

पटवारियों की मांगों को जायज बता किया मुख्यमंत्री से शीघ्र निराकरण अनुरोध


लोकमतचक्र.कॉम।

गुना : मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के बैनर तले पटवारियों का प्रांत व्यापी आंदोलन जारी है। जिसके चलते जिले के पटवारी गत 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरने पर बैठे हुए हैं । आज भारतीय किसान संघ ने पटवारी संघ के आंदोलन का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन पत्र सौंपा ओर मुख्यमंत्री से पटवारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया।

मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह किरार ने बताया कि पटवारी संघ की तीन मांगे पे बैंड 2100 की बजाय 2800 किए जाने बाबत 2018 बैच के पटवारियों की सीपीसीटी परीक्षा की अनिवार्यता खत्म करने बाबत 2018 के बैच के पटवारियों की कि पटवारियों को गृह जिले में पदस्थ बाबत भारतीय किसान संघ मध्य प्रांत द्वारा हड़ताली पटवारियों का समर्थन किया है ।


भारतीय किसान संघ मध्य प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह द्वारा धरना स्थल पर आकर लिखित में समर्थन दिया गया है, धरने पर बैठे पटवारियों ने माल्यार्पण कर किसान नीता का स्वागत किया एवं पटवारियों की मांगे भत्तों पर चर्चा की । सचिव कपिल भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश में पटवारी अल्प वेतनभोगी हैं भक्तों के नाम पर ₹258 मकान भत्ता दिया जा रहा है जो पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी मकान किराए पर नहीं मिल सकता साथ ही यात्रा भत्ता ₹300 है, ₹112 लीटर में पटवारी कितने दिन यात्रा कर सकता है एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर भारतीय किसान संघ ने पटवारियों का ₹2800 ग्रेड पे किए जाने एवं अन्य मांगों पूर्ण किए जाने की अनुशंसा की है।

आज धरना स्थल पर राज्य कर्मचारी संघ द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया राज्य कर्मचारी संघ के अनिल भार्गव रामकृष्ण शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे अनिल भार्गव बताया कि पटवारियों की मांग जायज है जिस पर शासन एवं मंत्री महोदय सहमत हैं तुम आ गए उनकी जाना चाहिए।

आज धरना स्थल पर प्रांतीय पदाधिकारी अजय श्रीवास्तव ,सौरव बंसल, दिनेश रघुवंशी, विजय राहुल, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ रघुवंशी, कृष्ण गोपाल मीणा रामचंद्र मीणा, गिरवर सिंह जाटव, कालीचरण सक्सेना, भगवत सिंह धाकड़ ,राधेश्याम झा, मुरारी लाल जाटव, तखत सिंह भील ,अजय सेलर ,शिव शंकर ओझा, मयंक मिश्रा वकील बंजारा प्रेम मीणा कविता झा, भावना चौहान, मेघा मिश्रा, निशा चौरसिया, राधा भिलाला, अन्नपूर्णा भारद्वाज, सविता राहुल सरिता श्रीवास्तव अनीता वशिष्ट इंदु साहू, ज्योति भार्गव सहित सभी साथी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं