Breaking News

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत देश के सभी छात्र छात्राओं के लिए खेल क्विज प्रतियोगिता होगी आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत देश के सभी छात्र छात्राओं के लिए खेल क्विज प्रतियोगिता होगी आयोजित


पंजीयन कि अंतिम तिथि 30 सितंबर ओर इनाम राशि 3.25 करोड रुपए...

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत देश के सभी छात्र छात्राओं के लिए खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के तहत फिट इंडिया के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं को जोड़ने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. द्वारा दिये निर्देशानुसार फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  

इसमें फिट इंडिया पोर्टल पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से विद्यालयों को पंजीयन कराना है। इसमें क्विज में खेलों का इतिहास, पारंपरिक खेल, योग व्यक्तित्व एवं खेलो इंडिया ओलंपिक, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स आदि विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। उक्त आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु जिले के स्कूलों को पंजीयन कराना है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जिसमें 3.25 करोड रुपए की इनाम राशि रखी गई है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। प्रतियोगिता में जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय से 2 विद्यार्थियों का पंजीयन निशुल्क है, दो से अधिक पंजीयन करने पर प्रति विद्यार्थी ₹50 का शुल्क देय होगा। प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर नगद राशि विद्यार्थी एवं शाला के प्राचार्य को एवं अभिभावकों इनाम राशि से जोड़ा गया है। प्रतियोगिता के लिए स्कूल के प्राचार्य के लॉगिन पासवर्ड से पंजीयन किया जाना है ।

कोई टिप्पणी नहीं