Breaking News

कलेक्ट्रेट में पदस्थ भू अर्जन शाखा का बाबू बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट में पदस्थ भू अर्जन शाखा का बाबू बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट कार्यालय में मचा हड़कंप, लोकायुक्त की कार्यवाही जारी

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

भोपाल/सिंगरौली : मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके राजस्व विभाग महकमे में रोज अलग अलग जिलों में हो रही लोकायुक्त कार्यवाही के बावजूद रिश्वत लेने के आदतन हो गये कर्मचारियों में लगता है कानून का खौफ खत्म हो गया है।  रोज रोज हो रही लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही के बावजूद कर्मचारी मान नहीं रहे हैं। आज लोकायुक्त पुलिस। सिंगरौली ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू अर्जन शाखा में पदस्थ लिपिक रविंद्र घोसि को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलवार गांव निवासी हरी लाल शाह से आरोपी रविंद्र घोसि ने काम के एवज में एक लाख रूपये( 100000) की रिश्वत मांगी गई थी । इन दिनों सिंगरौली जिले में पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है। य़ोजना का लाभ दिलवाने के एवज में बेलवार गांव निवासी हरी लाल शाह से बाबू ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।फरियादी ने उक्त मामले की शिकायत लोकायुक्त को कर दी। शिकायत की पुष्टि के उपरांत लोकायुक्त पुलिस सिंगरौली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू को 20 हजार की रिश्वत देते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है लोकायुक्त रीवा की टीम में कलेक्ट्रेट में कार्रवाई करने के बाद आरोपी रविंद्र घोसी को बैढ़न स्थित सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले की जानकारी लगते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं